Rajasthan Student Union Election 2014: Result announced

adv
Rajasthan Student Union Election 2014: Result announced Rajasthan University/college Student Unions Election Results august 2014 Students' Union Election 2014 Results will be declared today, 23th
 
शनिवार को राज्य के महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में हुए छात्रसंघ चुनावों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। अधिकतर सीटों पर एबीवीपी ने बाजी मारी।

क्यों खास रहा इस बार चुनाव:

जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय में रिसर्च प्रतिनिधियों ने 46 फीसदी से अधिक मतदान किया जो कि पिछले वर्ष मात्र 45.6 फीसदी ही था।

राजस्थान विश्वविद्यालय में एपेक्स पदों के लिए इस वर्ष 47.13 फीसदी मतदान हुआ जो कि गत वर्ष (41.14 फीसदी) से छह फीसदी अधिक रहा।

नतीजे इस प्रकार हैं:

करौली: एबीवीपी के अवधेश मीणा धर्मसिंह गुर्जर को 382 वोटों से हराकर अध्यक्ष निर्वाचित।

अजमेर: राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी का पत्ता साप, अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के रिछपाल चुने गए।

झालावाड़: राजकीय पीजी कॉलेज के चुनावों में सभी पदों पर एनएसयूआई का कब्जा। रेखा नागर अध्यक्ष मनोनीत।

चौमूं-कालाडेरा: आर.एल. सहरिया पीजी कॉलेज में एनएसयूआई के विनय कुमार अध्यक्ष और एबीवीपी के सुनील यादव उपाध्यक्ष निर्वाचित।

अजमेर: एमडीएस (महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी) के अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के नरेन्द्र शर्मा विजयी, उपाध्यक्ष पद पर राहुल जायसवाल काबिज। महासचिव पद पर निर्दलीय शिव नारायण और संयुक्त सचिव पर गुनित दुआ विजयी।

अजमेर: जेएलएन मेडिकल कॉलेज पीयूष बैंसला में निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। उपाध्यक्ष पद पर अक्षय जैन काबिज

जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय में अदालत के आदेश नहीं आने तक छात्रसंघ चुनावों के नतीजे घोषित नहीं जाएंगे। अदालत ने वीसी तथा पुलिस कमिश्नर को जल्द शपथ पत्र पेश करने के आदेश दिए।

जयपुर: संस्कृत विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी रविशंकर मीणा ने जीत हासिल की।

बीकानेर: बीकानेर के राजकीय विधि कॉलेज में सुनील विश्नोई निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। गौरव को उपाध्यक्ष बनाया गया।

घड़साना: सर्वेश महाविद्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी जगमीत बराड़ अध्यक्ष निर्वाचित।

रामगंजमंडी: जटिया कॉलेज में मुकेश गुर्जर छात्रसंघ अध्यक्ष मनोनीत

सिरोही: पिंडवाड़ा के जेआर कॉलेज में एबीवीपी के मुकेश कुमार ने एनएसयूआई के शंकरलाल को हराया।

बामनवास: टैगोर पीजी कॉलेज में एबीवीपी के लेखराज मीणा अध्यक्ष तथा एनएसयूआई के मुकुट बिहारी उपाध्यक्ष बनाए गए।

दौसा: लालसोट पीजी कॉलेज में एनएसयूआई के भूरसिंह अध्यक्ष निर्वाचित।

बूंदी: पीजी कॉलेज के अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के लोकेश गोचर ने जीत दर्ज की।

केकड़ी: राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ में चारों सीटों पर एनएसयूआई काबिज, राजेन्द्र गुर्जर अध्यक्ष चुने गए।

डीडवाना में हुई छात्रों और पुलिस में जंग

डीडवाना में छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया। जवाब में पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया तथा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भींवाराम को हिरासत में राजकीय बांगड़ कॉलेज के आसपास बाजार बंद कराए। 

 
Saturday's state colleges and universities, the students' election results have been declared. Most seats topped by ABVP.

Why is this special election:

Apex positions at the University of Rajasthan 47.13 percent turnout this year for the previous year (41.14 per cent) was more than six per cent.

The results are as follows:

Karauli: 382 votes to defeat ABVP Awadhesh Gujjar Meena Dharmsinh elected president.

Ajmer: Government College leaf sap of the ABVP, NSUI Richhpal elected president.

Jhalawar: Government PG College of NSUI elections occupy all positions. Civil Line nominated president.

Chaumun-Kaladeera: Ross Saharia PG College and ABVP NSUI president Sunil Yadav, Vinay Kumar elected vice president.

Ajmer: MDS (Maharishi Dayanand University) Narendra Sharma elected president of NSUI, Rahul Jaiswal held the post of vice president. General secretary and joint secretary Shiv Narayan Gunit pray victorious independents.

Ajmer: Jeelan Medical College in pituitary Bainsla elected president unopposed. Akshay Jain, vice president occupant

Jaipur: Rajasthan University Students Union election results declared by court order will not come. VC and police commissioner affidavit submitted to the court ordered soon.

Jaipur: Sanskrit University Ravi Shankar Meena independent candidate won the presidency.

Bikaner: Bikaner Government Law College Sunil Bishnoi was elected president unopposed. Created vice glory.

Gdsana: Sarvesh college president elected independent candidate Jagmeet Brar.

Ramganjmandi: Jatiya college students' Chairman Mukesh Gujjar nominated

Sirohi: JR College of Pindvadha Mukesh Kumar ABVP defeat NSUI shankaralaal.

Bamnwas: Tagore PG College, ABVP and NSUI crown Bihari vice president Lekhraj Meena made​​.

Dausa: PG Lalsot Bhursinh NSUI president elected in college.

Bundi: PG college president ABVP won by Lokesh visible.

Kekdi: four seats NSUI held in Government College Students Union, was elected chairman Rajendra Gujjar.

Students and police battle in Didwana
adv

0 comments: